हार्न बजाने से मना करने पर बॉडीगार्ड की पिटाई

बेतिया : गाड़ी का हार्न बजाने से मना करने पर कतिपय तत्वों ने सिपाही राजेश सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया है. राजेश का इलाज एमजेके अस्पताल में हो रहा है. राजेश नौतन विधायक नारायण साह का अंगरक्षक हैं. मामले में राजेश ने नौरंगाबाग निवासी लाल बाबू सिंह इसके भाई श्याम बाबू सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 1:59 AM

बेतिया : गाड़ी का हार्न बजाने से मना करने पर कतिपय तत्वों ने सिपाही राजेश सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया है. राजेश का इलाज एमजेके अस्पताल में हो रहा है. राजेश नौतन विधायक नारायण साह का अंगरक्षक हैं. मामले में राजेश ने नौरंगाबाग निवासी लाल बाबू सिंह इसके भाई श्याम बाबू सिंह व रामबाबू सिंह के अलावा सिंधु देवी, रंजू देवी, मिंता देवी पर मारपीट घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाया है.

बैरिया थाना क्षेत्र के परदेसी कानू टोला निवासी राजेश सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह बिहार पुलिस में नौकरी करता है और नौतन विधायक नारायण शाह का अंगरक्षक के रूप में तैनात हैं. वर्तमान में वह नौरंगाबाद मोहल्ले में रहता है. बुधवार की रात्रि करीब 9:30 बजे तीनो भाई लाल बाबू, श्याम बाबू और रामबाबू शराब पीकर एक पिकअप वैन लेकर आए और उसके दरवाजे के सामने गाड़ी खड़ा कर जोर जोर से हार्न बजाने लगे. मना करने पर गाली गलौज देने लगे.

इसी बीच आरोपियों ने गाड़ी में रखे लोहे का रॉड व चेन से उसके साथ मारपीट किए. आरोपियों ने उनपर जानलेवा हमला किया. हादसा रोकने के प्रयास में उसका हाथ जख्मी हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उसके घर में घुसकर लूटपाट की तथा चोरी की नियत से करीब एक लाख मूल्य का सामान उठा ले गए. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version