बीज टीकाकरण रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
बीजों में टीकाकरण जरूरी : परियोजना निदेशकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]
बीजों में टीकाकरण जरूरी : परियोजना निदेशक
बेतिया : आत्मा के परियोजना निदेशक सह सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अजित कुमार शरण ने कहा कि बीज टीकाकरण से फसलों में होने वाले 90 फीसद रोगों का निदान हो जाता है. खरीफ जैसे धान के फसल में धान के बीज में 2 ग्राम प्रति 1 किलोग्राम बीज में कारबेंडाजोल पानी के साथ मिलाने से इसका बीज का टीकाकरण हो जाता है.
दवा को बीज में मिलाने के लिए एक बर्तन में रखकर किसानों को भलि भांति चलाना चाहिए. . परियोजना निदेशक श्री शरण शनिवार को जिला पौधा संरक्षण कार्यालय से बीज टीकाकरण रथ को रवाना करते हुए कहीं. मौके पर सहायक निदेशक रसायन विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.