7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल-पुलियों का होगा कायाकल्प

बेतिया : नगर परिषद की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शहर के जर्जर व टूटे पुल-पुलियों का पुन: निर्माण की कवायद आरंभ हो गयी है. इन योजनाओं में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, चौदहवीं वित्त, सात निश्चय की गली नाली योजना तथा पेशाकर मद की कुल 47.06 लाख की लागत से 10 अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल […]

बेतिया : नगर परिषद की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शहर के जर्जर व टूटे पुल-पुलियों का पुन: निर्माण की कवायद आरंभ हो गयी है. इन योजनाओं में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, चौदहवीं वित्त, सात निश्चय की गली नाली योजना तथा पेशाकर मद की कुल 47.06 लाख की लागत से 10 अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर नप कार्यालय में शनिवार को लॉटरी के जरिए ठेकेदारों को कार्य का आवंटन कर दिया गया.

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में शहर की कुल 47.06 लाख की 10 अति महत्वपूर्ण योजनाओं को ठेकेदारों के आबंटन के लिए लॉटरी की गयी तथा ठेकेदारों को कार्य का आवंटन किया गया. इन योजनाओं में शहर के वार्ड संख्या 21 से 39 तक के सभी टूटे या जर्जर पुल-पुलियों का पुनः निर्माण शामिल है.
इसमें चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की राशि से वार्ड संख्या 2 में 2.70 लाख की योजना ठेकेदार दानिश हैदर को, वार्ड संख्या 16 की 3.20 लाख की योजना ठेकेदार दानिश हैदर को, वार्ड 29 की 3.13 लाख की योजना ठेकेदार एनामुल हक को तथा वार्ड 38 की 2.72 लाख की योजना ठेकेदार संजय पासवान को आवंटित हुई. उसी प्रकार चौदहवीं वित्त से वार्ड संख्या 2 में 5.72 लाख की योजना ठेकेदार नरेंद्र सिंह को, वार्ड 17 की 6.67 लाख की योजना ठेकेदार अभिषेक पांडेय को तथा वार्ड 36 की 2.91 लाख की योजना ठेकेदार एनामुल हक को आवंटित हुई.
सभापति ने बताया कि सात निश्चय नाली गली योजना से वार्ड संख्या 9 में 86 हजार की योजना सरोज देवी को आवंटित हुई. साथ ही पेशाकर मद से सभी जर्जर या टूटे हुए पुल पुलिया के निर्माण वार्ड संख्या 21 से 30 तक 9.87 लाख से ठेकेदार शिला राकेश एवं वार्ड संख्या 31 से 39 तक 9.25 लाख से सरिता कुमारी को आबंटित हुआ. सभापति ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें