गैस टैंकर से टकरायी स्कॉर्पियो चालक समेत दो की गयी जान
मझौलिया (पचं) : बेतिया-मोतिहारी पथ एनएच 727 के दुबौलिया चौक स्थित गायत्री मंदिर के पास सड़क के बगल में खड़े गैस के टैंकर से मोतिहारी की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो जा टकरायी. इसमें पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाने के सेमरा टोला भिस्वा निवासी स्कॉर्पियो चालक नंदन कुमार की मौत हो गयी, जबकि स्कॉर्पियो पर […]
मझौलिया (पचं) : बेतिया-मोतिहारी पथ एनएच 727 के दुबौलिया चौक स्थित गायत्री मंदिर के पास सड़क के बगल में खड़े गैस के टैंकर से मोतिहारी की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो जा टकरायी. इसमें पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाने के सेमरा टोला भिस्वा निवासी स्कॉर्पियो चालक नंदन कुमार की मौत हो गयी, जबकि स्कॉर्पियो पर सवार चार लोग जख्मी हो गये. इनमें एक की मौत इलाज के दौरान एमजेके अस्पताल में हो गयी.
बताते हैं कि मुफस्सिल थाने के वैद्यनाथपुर निवासी सनोज कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी व दो पुत्रों के साथ मोतिहारी से घर आ रहे थे. इसी दौरान दुबौलिया के पास यह दुर्घटना हुई. इसमें विकास कुमार श्रीवास्तव व विशाल कुमार श्रीवास्तव गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विकास कुमार श्रीवास्तव की मौत गयी. उसका छोटा भाई विशाल कुमार श्रीवास्तव का इलाज जारी है.
बस पलटने से गोपालगंज के 21 बराती जख्मी : नरकटियागंज (पचं). नरकटियागंज सहोदरा पथ पर सतवरिया गांव के पास बरातियों की बस पलट गयी, जिसमें 21 लोग जख्मी हो गये. सभी गोपालगंज के यादोपुर गांव निवासी हैं. घायलों में बड़ई पट्टी, यादोपुर, गोपालगंज निवासी कुदई साह, मुन्ना सिंह, विश्वजीत कुमार, विक्रम ठाकुर, अरविंद सिंह, छोटे लाल साह, धनंजय कुमार, अनिल सोनी, ललन राउत, विवेक कुमार, पवन कुमार, रामप्रवेश सिंह, सचिन सिंह, सुधाकर सिंह, ओमप्रकाश चौटाला, अमित कुमार जायसवाल, जय प्रकाश साह, मनीष सिंह , रितेश कुमार साह व कुलदीप सिंह शामिल हैं.