बाइक चोर का सरगना हथियार के साथ गिरफ्तार

बेतिया : वाहन चेकिंग के दौरान नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी अपने सहयोगी पुलिस बल के जवानों के साथ जनता सिनेमा के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे.... इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 1:19 AM

बेतिया : वाहन चेकिंग के दौरान नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी अपने सहयोगी पुलिस बल के जवानों के साथ जनता सिनेमा के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे.

इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक बाइक से दिखायी दिया. पुलिस को देख वह भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी लिये जाने पर उसके पास से एक देशी लोडेड कट्टा एवं बाइक खोलने वाला दो मास्टर चाभी बरामद किया गया. युवक की पहचान रामनगर के योगिया देवराज निवासी समीर अख्तर के रुप में की गयी है. उसके पास से चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक भी जब्त की गयी है. एसपी ने बताया कि समीर ने अपने अन्य सहयोगियों के नाम का भी खुलासा किया है.

उसके निशानदेही पर गिरोह के सदस्यों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. वहीं समीर ने बेतिया शहर के बाइक चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. उसने बताया है कि बाइक चोरी कर वह अपने सहयोगियों के साथ नेपाल में जाकर बिक्री करता है.