मैनाटांड़ : थरूहट क्षेत्र के सिसवा ताजपुर गांव के समीप शुक्रवार को पीएचईडी द्वारा बनाये जा रहे जलमीनार में घटिया सामग्री लगाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
आक्रोशित सरपंच पन्नालाल साह, राजदेव यादव, सुरेश यादव, नबी अहमद, वीरेंद्र यादव, चुन्नू सिंह, बलराम चौधरी, उमाकांत मिश्रा, मलखान सिंह, निर्मल धार, बीतन महतो आदि ने बताया कि विगत 2 वर्षों से जलमीनार का निर्माण कार्य हो रहा है. निर्माण कार्य में जंग लगे सरिया लगाया जाने का आरोप है. जबकि इस सरिया को विभाग द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया था. वही घटिया सीमेंट का उपयोग के भी आरोप हैं.
बोरिंग जितनी गहराई में करनी थी उतनी नहीं की गयी. हद तो यह है कि ढलाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अभी तक अभियंता निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचे हैं. संवेदक द्वारा गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण स्थल पर एक अदद बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. ऐसे में सरकार के महत्वपूर्ण जल नल योजना पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. इधर इस संबंध में पीएचईडी के एसडीओ बालमुकुंद कुमार ने बताया कि कार्य मानक के अनुरूप कराया जा रहा है.