चरस तस्करी में एक को दस वर्ष की सजा

बेतिया : चरस तस्करी के एक मामले में जिला एवं सत्र न्यायधीश अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने एक चरस तस्कर को दोषी पाते हुए उसे दस वर्ष कठोर कारावास तथा एक लाख अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर उसे दो वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. सजायाफ्ता मो. मैनूद्दीन उर्फ मोईन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 1:54 AM

बेतिया : चरस तस्करी के एक मामले में जिला एवं सत्र न्यायधीश अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने एक चरस तस्कर को दोषी पाते हुए उसे दस वर्ष कठोर कारावास तथा एक लाख अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर उसे दो वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. सजायाफ्ता मो. मैनूद्दीन उर्फ मोईन बलथर थाने के गौरिपुर शेखटोला का रहने वाला है.

विशेष लोक अभियोजक सुरेश कुमार ने बताया कि एक अप्रैल 2018 को मझौलिया थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से एक आदमी चरस लेकर आनेवाला है. सूचना के आधार पर मझौलिया थाने की पुलिस मझौलिया स्टेशन के पास बैतालबाबा के मंदिर के पास पहुंची. वहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया.

उसके हाथ में लिए ब्लू रंग के झोले की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बैग में रखा दो पैकेट में रखा एक किलो चरस बरामद किया गया. इस संबंध में मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले का स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सुनवाई करते हुए महज छह महीनों में जिला जज ने यह सजा सुनाई है.

Next Article

Exit mobile version