बेतिया : सुहाना मौसम और झमाझम बारिश सुनकर इस गर्मी में थोड़ी देर के लिए अच्छा लग सकता है. लेकिन बात जब शहर की आती है तब लोग बारिश के बाद बाहर निकलने से कतराते नजर आते हैं. वजह है सड़कों व गलियों में जलजमाव का. कुछ मिनट की बारिश से ही शहर की ऐसी स्थिति बन जा रही है कि जनजीवन सामान्य नहीं रह पा रहा है.
अधिकतर जगह नालों का पानी सड़कों पर आ जा रहा है. जिससे लोगों का चलना दूभर है. इतना ही नहीं बीमारियों का खतरा भी मंडराता नजर आता है. लोगों की राय है कि यह परिस्थितियां नालों के एक दूसरे से नहीं जोड़े जाने की वजह से है. इस समस्या से शहर का लगभग प्रत्येक हिस्सा प्रभावित है. एसबीआई मेंन ब्रांच से तीन लालटेन, कमलनाथ नगर, चर्च रोड़, उत्तरवारी पोखरा, हॉस्पीटल रोड़ मीना बाजार इस जल-जमाव से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं. जलजमाव के दौरान सफाई से कुछ राहत मिलती है. लेकिन यह भी मुख्य सड़कों तक ही है. जबकि भोला बाबू कॉलोनी व कमलनाथ नगर जैसे क्षेत्र को राहत मिलने में घंटों लग जाते हैं.