कार की ठोकर से दो सगे भाई घायल

मैनाटांड़ : थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में बुधवार की देर शाम कार की टक्कर से दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल रमपुरवा गांव निवासी शहीद मियां का 10 वर्षीय पुत्र सोहिल मियां एवं तौकीर मियां 5 वर्ष है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में करने बाद डॉक्टरों ने गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 2:25 AM

मैनाटांड़ : थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में बुधवार की देर शाम कार की टक्कर से दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल रमपुरवा गांव निवासी शहीद मियां का 10 वर्षीय पुत्र सोहिल मियां एवं तौकीर मियां 5 वर्ष है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में करने बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में बेतिया रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताते हैं कि रमपुरवा गांव में नया कार चालक चला रहा था. तभी उक्त दोनों भाई धान लेकर जा रहे थे. तभी कार अनियंत्रित हो दोनों भाइयों को ठोकर मार घायल कर दिया. मामले में मैनाटांड़ पुलिस कार को जब्त कर थाना ले गई. पुलिस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version