बाइक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, बाइक बरामद
बेतिया : नगर के ज्ञानोदय नगर से बाइक की चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को स्टेशन चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. फिर उसके निशानदेही पर उसके सहयोगी को भी पुलिस ने धर दबोचा. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि बसवरिया पीपल चौक के बंटी कुमार तथा शिकारपुर थाना क्षेत्र […]
बेतिया : नगर के ज्ञानोदय नगर से बाइक की चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को स्टेशन चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. फिर उसके निशानदेही पर उसके सहयोगी को भी पुलिस ने धर दबोचा. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि बसवरिया पीपल चौक के बंटी कुमार तथा शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली निवासी अल्ताफ सैफ को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है.
बाइक बसवरिया ज्ञानोदय नगर के सुबोध कुमार द्विवेदी की बताई गई है. जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकररिया निवासी सुबोध ज्ञानोदय नगर में रहते हैं. वें अपने साढू मनोज मालवीय की बाइक अपने घर के दरवाजे पर खड़ा किए थे. चोरों ने रात्रि करीब ग्यारह बजे बाइक को गायब कर दिया. बाइक को ढूंढते हुए लोग स्टेशन चौक पर पहुंचे तो देखा कि बंटी कुमार बाइक लिए वहां मौजूद है. लोगों ने बंटी को पकड़ा. तब वह मारपीट करने पर उतारू हो गया. बाद में उसके निशानदेही पर अल्ताफ को गिरफ्तार किया गया.