विवाहिता की हत्या कर लाश को नदी किनारे किया दफन

ससुराल से पांच दिन से गायब थी महिला नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक विवाहिता की नृशंस हत्या कर लाश को जमीन के अंदर दफन कर दिया गया था. पुलिस ने महिला की लाश को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक की पहचान फुलवरिया गांव निवासी सैफुल्लाह अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 2:47 AM

ससुराल से पांच दिन से गायब थी महिला

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक विवाहिता की नृशंस हत्या कर लाश को जमीन के अंदर दफन कर दिया गया था. पुलिस ने महिला की लाश को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक की पहचान फुलवरिया गांव निवासी सैफुल्लाह अंसारी की पत्नी शबनम आरा 35 वर्ष के रूप में की गयी है.
शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि उसकी लाश को जमीन के अंदर से निकाल लिया गया है. लाश की जांच व पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है. मामले में महिला के पिता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि फुलवरिया गांव के समीप बिरहा नदी के पास से लाश की बदबू आ रही है.
सूचना मिलते ही उक्त जगह को खुदवाया गया. जहां साक्ष्य मिटाने की नीयत से प्लास्टिक में लपेट कर लाश को दफन दिया गया था. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान करायी गयी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक महिला के पिता राजपुर मठीया गांव निवासी मोटर अंसारी ने एक एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें शबनम आरा के पति सैफुल्लाह अंसारी समेत ससुराल के अन्य लोगों को आरोपित किया है. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version