बेतिया : जिला अंतर्गत वाल्मीकि टाईगर रिजर्व ने अपने आसपास के क्षेत्रों के क्रॉपिंग पैटर्न में बदलाव लाने की दिशा में पहल शुरू कर दी है. पिछले साल से वीटीआर के विभिन्न क्षेत्रों से बाघों के भटकाव एवं इसके आसपास के इलाके में पहुंच जाने की घटना के चलते वीटीआर प्रशासन इस योजना पर कार्य कर रहा है.
वीटीआर प्रशासन ने इस वर्ष के वार्षिक कार्ययोजना में इसको शामिल किया है. विभागीय पहल होनी है कि इस क्षेत्र के किसान गन्ने के बदले ऐसे नकदी फसलों का चयन करें, जिससे उनकी आय भी हो और बाघों के छिपने की जगह भी नहीं मिले. ऐसा माना जा रहा है कि गन्ने की खेत ही बाघों के छिपने के लिए अनुकूल हैं. क्रापिंग पैटर्न बदलने के लिए किसानों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ गन्ने की जगह समान आमदनी वाली नयी फसल का चयन भी करना होगा.