सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेतिया : नगर पुलिस ने छापेमारी कर सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. छापेमारी बुधवार को देर शाम की गई. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि पश्चिमी करगहिया निवासी लालबाबू को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से सात बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब […]
बेतिया : नगर पुलिस ने छापेमारी कर सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. छापेमारी बुधवार को देर शाम की गई. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि पश्चिमी करगहिया निवासी लालबाबू को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से सात बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है.
जब्त शराब में 180 मिलीलीटर के पांच बोतल रॉयल स्टैग तथा 180 मिली लीटर के दो बोतल तारा ऑरेंज हैं. पुलिस गिरफ्तार लालबाबू को न्यायिक हिरासत में भेज दी है. जानकारी के अनुसार नगर थाना के सआनि पारस कुमार व पंकज कुमार गश्ती पर थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की मीना बाजार चावल मंडी में एक व्यक्ति झोले में शराब छिपाकर रखा है और उसे ग्राहकों से बेच रहा है.
सूचना पर दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ चावल मंडी में छापेमारी की. पुलिस को देख लालबाबू भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो झोले में छिपाकर रखा गया सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जिसे जब्त कर लिया गया.