सीएस ने कहा , स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर की जायेगी विभागीय कार्रवाई
बेतिया : योगापट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी बिना सूचना छह दिन तक ड्यूटी से गायब रहने में फंस गए हैं. उनके जून माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है. स्पष्टीकरण तलब की गई है. स्पष्टीकरण संतोषजक नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.
सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिंह ने योगापट्टी पीएचसी प्रभारी से मांगे गए स्पष्टीकरण में कहा है कि 20 मई से 20 जून तक चिकित्सा प्रभारी ने मुख्यालय से बाहर रहने को लेकर अवकाश लिया था. अवकाश अवधी के बाद भी वे बिना सूचना के 20 से 26 जून तक ड्यूटी से गायब रहे थे. जिसके कारण कई अनिवार्य कार्य बाधित रहा. चिकित्सा प्रभारी का यह कृत्य सरकारी कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता व स्वेच्छाचारिता को बताता है, जो काफी गंभीर मामला है. इसलिए जून माह के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण सीएस ने मांगी है.