तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप, आक्रोश
मैनाटांड़ : अंचल क्षेत्र के लिपनी गांव में विगत तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठाकुर होने को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है. आक्रोशित मुन्ना महतो, मोहन महतो, केदार महतो, तपेश्वर महतो, कृष्णा महतो, रामचंद्र महतो, रामजी महतो आदि ने बताया कि 3 दिन पूर्व गांव में आगलगी के कारण तार जल गए. उसके बाद से […]
मैनाटांड़ : अंचल क्षेत्र के लिपनी गांव में विगत तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठाकुर होने को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है. आक्रोशित मुन्ना महतो, मोहन महतो, केदार महतो, तपेश्वर महतो, कृष्णा महतो, रामचंद्र महतो, रामजी महतो आदि ने बताया कि 3 दिन पूर्व गांव में आगलगी के कारण तार जल गए. उसके बाद से ही विद्युत आपूर्ति ठप है.
जबकि विभाग के आला अधिकारियों को कई बार कहा गया. ताकि तार बदल दिया जाए एवं विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाए. लेकिन तीन अब तक तार नहीं बदला गया. विद्युत आपूर्ति ठप रहने से मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है. वहीं इस गर्मी में काफी परेशानी बढ़ गई है. उपभोक्ताओं ने लिपनी में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही लिपनी गांव में तार बदलकर बिजली सप्लाई शुरू कर दी. जाएगी.