जिले में औसतन 80 मिमी बारिश की गयी रिकार्ड

बेतिया : जिले में सोमवार की देर शाम से मंगलवार को दिनभर हुई रिकार्ड बारिश से जहां एक ओर किसानों के चेहरे चमक उठे हैं. वहीं भीषण गर्मी से राहत मिली है. झमाझम बारिश से गर्मी से झुलसते बिचड़ों में जान आ गयी है. कहीं कहीं नहर एवं पंपसेट के माध्यम से रोपनी शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 1:26 AM

बेतिया : जिले में सोमवार की देर शाम से मंगलवार को दिनभर हुई रिकार्ड बारिश से जहां एक ओर किसानों के चेहरे चमक उठे हैं. वहीं भीषण गर्मी से राहत मिली है. झमाझम बारिश से गर्मी से झुलसते बिचड़ों में जान आ गयी है. कहीं कहीं नहर एवं पंपसेट के माध्यम से रोपनी शुरू हो गयी थी. लेकिन इस बारिश के बाद रोपनी में तेजी आ जायेगी.

किसानों की मानें तो मुंह मांगी मुरादें पूरी हो गयी है. जिले में सोमवार की शाम से मंगलवार तक औसतन 80 मिमी वर्षा हुई है. आद्रा नक्षत्र कीअनदेखी को इस बारिश से लोगो ने भुला दिया है और अपने खेतों को रोपनी के लिए तैयार करने में लगे हुए हैं. भारी बारिश के बावजूद कई इलाकों में बिचड़े निकालने से लेकर अपने खेतों में कोदाई करने में किसान जुटे रहे.

जानकारों की मानें तो यह बारिश धान की रोपाई के साथ ही साथ गन्ना किसानों एवं मक्का किसानों के लिए भी राहत भरी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में रोपनी ने अब जोर पकड़ लिया है. किसान अपने पास उपलब्ध संसाधनों से रोपनी का कार्य आरंभ कर चुके हैं. लेकिन अब रोपनी करनेवाले मजदूरों की मांग बढ़ गयी है. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी 12 जुलाई तक लगातार रुक रुक कर बारिश का अनुमान लगाया है.

Next Article

Exit mobile version