आदेश की अवहेलना के आरोप में तीन पंचायत सचिव निलंबित
बेतिया : उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं अनियमितता को लेकर तीन पंचायत सचिवों को जिला पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. डीएम के समीक्षा के क्रम में पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, राधेश्याम राम एवं रामाशंकर प्रसाद यादव के बारे में संबंधित बीडीओ ने बताया कि उन्हें ससमय विरमित कर दिया गया है. जबकि नये […]
बेतिया : उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं अनियमितता को लेकर तीन पंचायत सचिवों को जिला पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. डीएम के समीक्षा के क्रम में पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, राधेश्याम राम एवं रामाशंकर प्रसाद यादव के बारे में संबंधित बीडीओ ने बताया कि उन्हें ससमय विरमित कर दिया गया है. जबकि नये पदस्थापन कार्यालय के बीडीओ ने बताया कि इनलोगों ने अबतक अपना योगदान स्थानांतरित प्रखंड में नहीं किया हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्रवाई की है.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी आशिष कुमार बरियार ने बताया कि तीन वर्ष या तीन वर्ष से अधिक अवधि से एक ही प्रखंड में पदस्थापित रहने के कारण पदथापित पंचायत सचिवों को स्थानांतरित करते हुए 8 जुलाई तक विरमित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया था. गुरूवार को जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बीडीओ के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत स्तरीय योजनाओं की समीक्षा की.
अतएव स्थानांतरण आदेश में दिये गये निर्देश एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विरमित किये जाने के उपरांत भी नवपदस्थापित प्रखंड में योगदान नहीं करना उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना बताते हुए डीएम ने पंचायत सचिवों के द्वारा योगदान नहीं करना सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न करने की मंशा से किया गया कृत्य बताया है.
डीएम डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने इसे गंभीरता से लेते हुए अख्तर हुसैन, राधेश्याम राम एवं रामाशंकर प्रसाद यादव को उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं अनियमितता के उद्देश्य से किये गये कृत के आरोप में निलंबित कर दिया है. विदित हो कि अख्तर हुसैन का स्थानांतरण नरकटियागंज प्रखंड से गौनाहा में किया गया था. वहीं राधेश्याम राम को बगहा-1 प्रखंड से मझौलिया एवं रामाशंकर प्रसाद यादव को मैनाटांड़ प्रखंड से मझौलिया प्रखंड में पदस्थापित किया गया था.