19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडलाइट एरिया किया बंद लटकाया पोस्टर व बैनर

पुलिस छापेमारी के बाद एसपी को आवेदन सौंप सामूहिक रूप से मोहल्लेवासियों ने किया एलान बेतिया : शहर के चर्चित नाजनीन चौक इलाके के रेडलाइट एरिया में अब घुंघरुओं की खनक एवं तबलों की थाप सुनायी नहीं देगी. इसको बंद करने का एलान सामूहिक रूप से मुहल्लेवासियों ने किया है. इसके लिए बाजाप्ता बंद होने […]

पुलिस छापेमारी के बाद एसपी को आवेदन सौंप सामूहिक रूप से मोहल्लेवासियों ने किया एलान

बेतिया : शहर के चर्चित नाजनीन चौक इलाके के रेडलाइट एरिया में अब घुंघरुओं की खनक एवं तबलों की थाप सुनायी नहीं देगी. इसको बंद करने का एलान सामूहिक रूप से मुहल्लेवासियों ने किया है. इसके लिए बाजाप्ता बंद होने का अब बोर्ड भी लटका दिया गया है.
बताते हैं कि सदियों से इस इलाके में मनोरंजन के लिए मुजरे हुआ करते थे. कालांतर में मुजरों की बजाय इस मुहल्ले के कई घरों में चकलाघर चलने लगे. इसका विरोध गाहे-बगाहे मुहल्ले के आसपास के लोगों द्वारा किया जाता रहा.
इधर दिल्ली की संस्था जस्टिस वेंचर्स इंटरनेशनल की सूचना पर रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे में लिप्त 11 किशोरियों को मुक्त कराते हुए पुलिस ने एक दर्जन से अधिक धंधेबाजों एवं चकलाघर संचालिकाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुरुवार को एसपी को आवेदन पत्र देने के साथ ही मुहल्लेवासियों ने मुहल्ले के मुहाने पर एक बोर्ड लटकाते हुए यह घोषणा की कि अब रेडलाइट एरिया को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है. अब माना जा रहा है कि बंद करने की घोषणा के बाद इस इलाके में शांति मिलेगी.
कई बार हो चुकी है छापेमारी
रेडलाइट एरिया में इसके पूर्व में भी कई बार पुलिस की छापेमारी हो चुकी है.यहां देह व्यापार के लिए बाहर से लाकर बंधक बनायी गयी लड़कियों को मुक्त भी कराया गया है. बावजूद इसके यहां यह धंधा पूरे शबाब पर था. जानकारों के अनुसार यहां पर एक संगठित गिरोह भी कार्य करता है. जो दूसरे शहरों से बहलाकर लड़कियों को लाकर यहां देह व्यापार की दलदल में धकेल देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें