रास्ता अवरुद्ध करने के विरुद्ध किया प्रदर्शन

सीओ ने कहा, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई नौतन : अंचल क्षेत्र की श्यामपुर कोतराहा पंचायत के दुर्गा स्थान और छठ पूजा घाट जाने वाली सड़क को अवरुद्ध करने के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह और जनप्रतिनिधियों के पहल के बाद सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 2:10 AM

सीओ ने कहा, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई

नौतन : अंचल क्षेत्र की श्यामपुर कोतराहा पंचायत के दुर्गा स्थान और छठ पूजा घाट जाने वाली सड़क को अवरुद्ध करने के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह और जनप्रतिनिधियों के पहल के बाद सड़क का विवाद सुलह कराया गया था. लेकिन कतिपय अतिक्रमणकारियों ने सड़क पर लोहे का गेट लगाकर उसको अवरुद्ध कर दिया गया है. गुरुवार को कोतराहा के ग्रामीणों ने सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए जमकर प्रदर्शन किया.

सीओ विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि सड़क अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ अतिक्रमणवाद चलाकर रास्ते को खाली कराया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण रीता देवी, गीता देवी, गायत्री देवी, परेमशीला देवी, अमरजीत यादव, बालेवर यादव, इंदल यादव, सुनील पटेल, प्रभु मांझी, अमेरिका पासवान, भोला राम, भूखल पटेल, हरदेव यादव आदि ने बताया कि दुर्गा स्थान और छठ पूजा घाट जाने वाली सड़क को बाधित किया गया है. स्थानीय गोपाल यादव और रामसुंदर यादव ने रास्ते पर लोहे का गेट लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया है. हालांकि इस संबंध में पूर्व में सड़क जाम किये जाने के विरुद्ध ग्रामीणों ने हंगामा किया था.

इसके विरुद्ध आक्रोशित ग्रामीणों को पूर्व थानाध्यक्ष सीओ और एसडीओ ने समझा बुझाकर पंचायती के तहत मामला को सुलह करा दिया. लेकिन आज तक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कभी भी दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने की संभावना प्रबल हो गई है. सीओ ने कहा कि सड़क अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ अतिक्रमणवाद चलाकर रास्ते को खाली कराया जाएगा. इसके लिए राजस्व कर्मचारी से प्रतिवेदन की मांग की गई है.

Next Article

Exit mobile version