बिहार में कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या, कनपट्टी में मारी गोली

रामनगर (पचं.) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. फखरूद्दीन खां की हत्या शुक्रवार को उनके छवघरिया गांव स्थित निजी आवास के उत्तर दिशा में एक पोखरा के समीप गोली मारकर कर दी गयी. घटना को अंजाम देने आये हमलावरों की संख्या करीब चार बतायी जा रही है, जो अलग-अलग दो बाइक पर सवार होकर आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2019 8:00 AM

रामनगर (पचं.) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. फखरूद्दीन खां की हत्या शुक्रवार को उनके छवघरिया गांव स्थित निजी आवास के उत्तर दिशा में एक पोखरा के समीप गोली मारकर कर दी गयी. घटना को अंजाम देने आये हमलावरों की संख्या करीब चार बतायी जा रही है, जो अलग-अलग दो बाइक पर सवार होकर आये थे. इस घटना की खबर जैसे ही लोगों को मिली सभी सुनकर भौचक रह गये.

हमलावरों ने एक गोली उनके दाहिने कनपट्टी व दूसरी दाहिने ओर की पेट और कमर के ऊपर मारी है. बताते हैं कि वे घटना से कुछ समय पहले अपनी पंचायत में चल रहे नल जल के कार्यों को देखने के लिए सोहसा गांव के ही वार्ड नंबर 11 में गये हुए थे. उनके आवास पर रह रहे कर्मी अजीमुल्लाह ने बताया कि उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन किया. वे नल जल के कार्यों को छोड़कर उससे मिलने के लिए पोखरा के पास चले गये. तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी.

घटना स्थल पर मौजूद एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि घटना करीब 12 बजे दिन की है. पोखरा के पास हत्यारों के द्वारा उन्हें बुलाया गया और वहीं पर इस घटना को अंजाम दिया गया. प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. गोली लगने के बाद उन्हें रामनगर पीएचसी लाया गया, जहां डॉ. दयाशंकर आर्या ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version