खून की उल्टी के बाद युवक की मौत

बेतिया : शहर के तीन लालटेन चौक के समीप शुक्रवार की दोपहर खून की उल्टी के बाद एक युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दी है. आसपास के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 12:31 AM

बेतिया : शहर के तीन लालटेन चौक के समीप शुक्रवार की दोपहर खून की उल्टी के बाद एक युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दी है. आसपास के लोगों का कहना है कि युवक काफी दिनों से बीमार था. शुक्रवार की दोपहर वह घूमते हुए तीन लालटेन चौक के समीप पहुंचा. वहां बैठकर उल्टी करने लगा. उसके मुंह से खून निकल रहा था. देखते ही देखते उसने वहीं दम तोड़ दिया. तब लोगों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली. शव की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी पहचान वहां कोई नहीं बता सका. तब पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल में भेज दी. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक तीनलालटेन चौक के समीप एक होटल में काम करता था. कुछ दिनों से वह काम छोड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version