छह लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल
साठी : शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने दो तस्करों को छह लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात समकालीन अभियान के दौरान कांड सं. 34/16 के शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव […]
साठी : शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने दो तस्करों को छह लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात समकालीन अभियान के दौरान कांड सं. 34/16 के शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी विजय साह को बसंतपुर से गिरफ्तार किया गया.
इस कांड में कुल 6 अभियुक्त थे. इसमें से पांच पहले हीं जेल जा चुके हैं. वहीं विजय फरार चल रहा था. इसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं थाना क्षेत्र के धमीनाहा गांव से संत साह को 6 लीटर चुलाई शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
धमीनाहा गांव में चुलाई शराब बेचने की सूचना रात को मिली. सूचना मिलते हीं गश्ती दल में शामिल दारोगा रमेश सिंह और जमादार संजय कुमार को उत्पाद रिजर्व बल के साथ छापेमारी का आदेश दिय गया. जैसे हीं पुलिस की गाड़ी धमीनाहां गांव पहुंची तो पुलिस को देख पीने वाले तो भाग निकले. लेकिन संत साह को 6 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उसे बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.