नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़ भागे परिजन

बेतिया :गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में 15 जुलाई से अज्ञात नवजात बच्ची का इलाज जारी है. उसे किसी ने अस्पताल में भर्ती कराने के बाद छोड़कर चला गया था. अब इस बच्ची को अस्पताल के कर्मियों का सानिध्य मिल गया है. इस संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 12:49 AM

बेतिया :गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में 15 जुलाई से अज्ञात नवजात बच्ची का इलाज जारी है. उसे किसी ने अस्पताल में भर्ती कराने के बाद छोड़कर चला गया था. अब इस बच्ची को अस्पताल के कर्मियों का सानिध्य मिल गया है. इस संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को पत्र भेजा है.

भेजे गए पत्र में कहा गया है कि एसएनसीयू वार्ड में अज्ञात बच्ची का इलाज 15 जुलाई से अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जारी है. इसका देखरेख आवश्यक, सामान एवं दवाइयों की उपलब्धता विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से भी किया जा रहा है. बताया गया है कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के प्रभारी चिकित्सक द्वारा एसएनसीयू में आकर बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों से विचार-विमर्श की गई है. विचार-विमर्श करने के उपरांत पाया गया कि बच्ची अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पायी है.
एसएनसीयू से बाहर निकालने पर बच्ची को संक्रमण का काफी खतरा हो सकता है. जबकि दत्तक ग्रहण संस्थान में ऐसे उपकरणों की व्यवस्था नहीं है कि बच्ची को रखा जा सके. नवजात शिशु को अस्पताल में ही तब तक रखा जाए, जब तक कि वह एक सामान्य शिशु की तरह स्वस्थ के अनुरूप व स्वस्थ ना हो जाए.
यहां बता दें कि नवजात बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया था. भर्ती कराने के बाद बच्ची को छोड़कर वह निकल पड़ा. उस समय से उक्त बच्ची का इलाज अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी है. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि बच्ची तो स्वस्थ हो चुकी है. लेकिन बच्ची की देखरेख के लिए एक महिला का होना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version