अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे एंबुलेंसकर्मी
बेतिया :एंबुलेंस 102 के कर्मी अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. हड़ताल के दूसरे दिन सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता कर रहे सुनिल कुमार राम ने कहा कि सरकार द्वारा श्रम अधिनियम के तहत निर्धारित दैनिक मजदूरी लागू नहीं किया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने […]
बेतिया :एंबुलेंस 102 के कर्मी अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. हड़ताल के दूसरे दिन सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता कर रहे सुनिल कुमार राम ने कहा कि सरकार द्वारा श्रम अधिनियम के तहत निर्धारित दैनिक मजदूरी लागू नहीं किया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने अतिरिक्त कार्य के लिए अतिरिक्त भुगतान, निलंबित कर्मियों का निलंबन वापस लेने, कर्मियों के बकाए राशि का भुगतान, इपीएफ सहित विभिन्न मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो एंबुलेंस कर्मी हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे. उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि सम्मान फाउंडेशन 102 एंबुलेंस कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी देने के बजाय कर्मियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों का डराया जा रहा है. इसे अब वे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इस दौरान बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले धरना दे रहे एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि आधुनिक युग में महंगाई चरम पर है. लेकिन उनकी एजेंसी द्वारा उन्हे न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय दिया जा रहा है. काफी कम मानदेय के देकर उन्हें काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. धरना को शशिभूषण वर्मा, संजीत कुमार, चितरंजन सिंह, शेख असलम, होसिला यादव, अजय पांडेय, शाहिद अली आदि ने संबोधित किया.