दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर किया बेघर

सिकटा :दहेज में बाइक और एक लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुन्दरगांवां की है. इस मामले में पीड़िता उमरावती देवी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:44 AM

सिकटा :दहेज में बाइक और एक लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुन्दरगांवां की है. इस मामले में पीड़िता उमरावती देवी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने खुलासा किया है कि मेरे पति दहेज में एक बाइक और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. मेरे मायके वाले गरीब हैं. फिर भी इनलोगों ने अपनी मांग पूरी कराने के लिए मेरे साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है.

उधर आवेदन के आलोक में पुलिस ने थानाकांड संख्या 122/19 दर्ज कर पति मुकेश साह, सास मुन्नी देवी, देवर ध्रुप साह और सोनू साह के विरुद्ध मुकदमा दायर किया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शाहिद अनवर ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में अग्रेतर कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
अपहरण में युवक गिरफ्तार
नरकटियागंज . शिकारपुर पुलिस ने एक युवक को नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान लौरिया थाना के तेलपुर देवराज गांव निवासी रिजवान साह के रूप में किया गया है. इस संबंध में शिकारपुर थाना के एएसआइ एवं केस के अनुसंधानकर्ता पारसनाथ राम ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने शिकारपुर थाना में 18 जुलाई को अपहरण का एफआईआर दर्ज कराया. इसमें रिजवान साह एवं अफरोज साह को आरोपित किया.

Next Article

Exit mobile version