profilePicture

37111 गरीबों को मिलेगा नया राशन कार्ड

नरकटियागंज :अनुमंडल क्षेत्र के नरकटियागंज, सिकटा, मैनाटाड़, लौरिया और गौनाहा प्रखंड के 37111 गरीबों को अब सस्ती दर पर अनाज मिल सकेगा. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में आपूर्ति पदाधिकारियों की बैठक में एसडीएम चंदन चौहान ने नये राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. एसडीएम ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए 75516 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:44 AM

नरकटियागंज :अनुमंडल क्षेत्र के नरकटियागंज, सिकटा, मैनाटाड़, लौरिया और गौनाहा प्रखंड के 37111 गरीबों को अब सस्ती दर पर अनाज मिल सकेगा. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में आपूर्ति पदाधिकारियों की बैठक में एसडीएम चंदन चौहान ने नये राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. एसडीएम ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए 75516 अावेदन प्राप्त हुए, इनमें से 72709 आवेदनों का डिस्पोजल किया गया. जबकि 37111 आवेदन स्वीकृत किए गए है.

सडीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को ससमय राशन जरूरतमंदों तक पहुंचाने, पीडीएस दुकानों की नियमित जाचं करने का भी निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि अनुमंडल के सभी पांच प्रखंडों में पूर्व के बने 7134 राशन कार्ड रद्द किए गए है. जांच पड़ताल अब भी जारी है. जो लोग नियम विरुद्ध राशन कार्ड का उपयोग कर रहे हैं.
पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बैठक में नरकटियागंज व लौरिया के प्रभारी एमओ रामलाल पासवान, गौनाहा के अजय कुमार, सिकटा व मैनाटार्ड के प्रभारी एमओ सुशील प्रताप सिंह, गोदाम प्रबंधक संजीत कुमार व अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version