रामपुर फीडर में सात घंटे गुल रही बिजली
मैनाटांड़ :रामपुर फीडर में रविवार की देर रात एक बजे पूर्वाह्न से आठ बजे पूर्वाह्न तक बिजली गुल रही. भीषण गर्मी में बिजली गुल रहने से दर्जनाधिक गांवों के लोग हलकान रहे. बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीण निजामुद्दीन मियां, कैस […]
मैनाटांड़ :रामपुर फीडर में रविवार की देर रात एक बजे पूर्वाह्न से आठ बजे पूर्वाह्न तक बिजली गुल रही. भीषण गर्मी में बिजली गुल रहने से दर्जनाधिक गांवों के लोग हलकान रहे. बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
आक्रोशित ग्रामीण निजामुद्दीन मियां, कैस हवारी, फारुख आलम, दिनेश कुमार, राजु कुमार कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, बेचू मियां आदि ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लगातार कई दिनों से बिजली गुल रह रही है. वहीं रविवार की देर रात से लगातार सात घंटे बिजली गुल रही. जब सोने का समय होता है तो देर रात में बिजली काट ली जाती है, फिर सुबह में बिजली आपूर्ति बहाल की जाती है.
रामपुर फीडर के उपभोक्ताओं को सुदूर व थरूवट क्षेत्र के उपभोक्ता समझ कर आंख मिचौनी का खेल बिजली विभाग द्वारा खेला जा रहा है, जो यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही है. गर्मी के मौसम में कभी भी बराबर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है. वहीं जेई अजीत कुमार ने बताया हाईटेंशन तार टूटने से रात में बिजली आपूर्ति बाधित रही.