डुमरिया के पंस से स्पष्टीकरण

नरकटियागंज :प्रखंड की डुमरिया पंचायत में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. मामले में गड़बड़ी उजागर होने पर बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी ने पंचायत के पंचायत सचिव दिनेश कुमार पाण्डेय से स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महात्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 5:44 AM

नरकटियागंज :प्रखंड की डुमरिया पंचायत में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. मामले में गड़बड़ी उजागर होने पर बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी ने पंचायत के पंचायत सचिव दिनेश कुमार पाण्डेय से स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महात्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से संबंधित आवेदनों की जांच की गयी.

जांच के दौरान पाया गया कि पंचायत सचिव ने बिना उम्र की जांच किए करीब डेढ़ दर्जन से उपर आवेदन स्वीकृत कर लिए हैं. जब स्वीकृत आवेदनों की मिलान आधार कार्ड में दर्ज उम्र से की गयी तो उनमें दस से पन्द्रह साल का अंतर पाया गया. ये विभागीय स्तर पर कर्मी की घोर लापरवाही को उजागर करता है. उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नही होने पर विधि सम्म्त कार्रवाई तय है. बता दें कि जिन लोगों के आवेदन को गलत पाया गया है उनमें डुमरिया पंचायत के मधुबनी गांव की दुर्गावती देवी, डुमरिया के ध्रुव साह, कैलाशी देवी, रामवृक्ष कुशवाहा, लालसा देवी, शांति देवी, सत्तन साह आदि शामिल हैं. अन्य आवेदनों की जांच प्रखंड कार्यालय में देर रात तक होती रही.

Next Article

Exit mobile version