घर में मृत पाये गये एचएम

चोरी के दौरान हत्या की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस बेतिया :शहर से सटे बानुछापर के शिवनगर में गुरुवार की सुबह अपने ही घर में शिक्षक व्यास शुक्ला मृत पाये गये. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 4:14 AM

चोरी के दौरान हत्या की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस

बेतिया :शहर से सटे बानुछापर के शिवनगर में गुरुवार की सुबह अपने ही घर में शिक्षक व्यास शुक्ला मृत पाये गये. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजन शिवनगर आवास पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार बानुछापर के शिवनगर मुहल्ले में चनपटिया प्रखंड के दुर्गानगर निवासी शिक्षक व्यास शुक्ला अपना आवास बनाये हुए हैं.
यहीं पर उनके परिवार के लोग भी रहते थे. लेकिन इधर बारिश का पानी का जलजमाव होने के कारण उन्होंने परिवार के लोगों को घर दुर्गानगर पहुंचा दिया था और प्रतिदिन रात को आकर शिवनगर वाले मकान में सोते थे. परिजनों के अनुसार बुधवार की रात्रि भी वे खाना खाकर अपने शिवनगर आवास पर चले आये. उन्हें गुरुवार को पदस्थापित विद्यालय में झंडोतोलन के लिए जाना था. वे मझौलिया प्रखंड के खुटिया इंदू में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे.
गुरुवार को जब वे निर्धारित समय तक स्कूल में नहीं पहुंचे तो विद्यालय के शिक्षकों ने परिजनों को फोन किया. तब परिजनों को चिंता सताने लगी. उनके फोन पर बार-बार कॉल किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अनहोनी की आशंका पर उनके छोटे भाई सुनील शुक्ल शिवनगर पहुंचे. जैसे ही वे घर में गए तो देखा कि उनके भाई का शव कुर्सी पर पड़ा है और चेहरा काला हो गया है. घर का अलमीरा, शीशा, गेट की जाली टूटे थे और कई सामान बिखरे हुए थे. घर में एक कुदाल भी पड़ी थी. तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लियां और पोस्टर्माटम के लिए भेजा. आशंका है कि चोरी करने के लिए घुसे अपराधियों से प्रतिरोध करने के कारण उनकी हत्या कर दी गयी है और शव को संदेहास्पद तरीके से कुर्सी पर रख दिया. बानुछापर ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया की मामले में शिक्षक के भाई सुनील शुक्ल के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version