प. चंपारण : सड़क हादसे में साला और बहनोई की मौत

बेतिया (प. चंपारण) : राष्ट्रीय उच्च पथ 727 पर बेतिया-लौरिया मार्ग में शनिवार की देर शाम मनुआपुल थाने के सियारोसती गांव के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. उनकी पहचान मनुआपुल थाने के भरपटिया निवासी विकास राम व सिकटा थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 9:19 AM

बेतिया (प. चंपारण) : राष्ट्रीय उच्च पथ 727 पर बेतिया-लौरिया मार्ग में शनिवार की देर शाम मनुआपुल थाने के सियारोसती गांव के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. उनकी पहचान मनुआपुल थाने के भरपटिया निवासी विकास राम व सिकटा थाने के सिकटा शिकारपुर निवासी साहेब राम के रूप हुई है.

दोनों साला-बहनोई थे. विकास के पिता भरपटिया निवासी भगरासन राम ने बताया कि उनका पुत्र अपने साले साहेब राम के साथ बाइक से जिनवालिया स्थित रिश्तेदार के घर से शनिवार को देर शाम मनुआपुल वापस आ रहे थे. सियारोसती गांव के पास कंस्ट्रक्शन कंपनी के मिक्सर मशीन वाले ट्रक ने ठोकर मार दी.

Next Article

Exit mobile version