पश्चिमी चंपारण : आम के पेड़ पर फंसा बाघ, शोर मचाने पर भागा
गौनाहा़ : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के मनी टोला गांव में बुधवार की रात बाघ ने सुरेश यादव के घर के पास गोवास में बांधी गयीं गायों पर हमला कर दिया. बाघ ने जैसे ही छलांग लगायी, वह आम के पेड़ पर फंसकर लटक गया. फिर जैसे ही वह नीचे गिरा, ग्रामीणों के शोर मचाने […]
गौनाहा़ : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के मनी टोला गांव में बुधवार की रात बाघ ने सुरेश यादव के घर के पास गोवास में बांधी गयीं गायों पर हमला कर दिया. बाघ ने जैसे ही छलांग लगायी, वह आम के पेड़ पर फंसकर लटक गया. फिर जैसे ही वह नीचे गिरा, ग्रामीणों के शोर मचाने से गन्ने के खेत में जाकर घुस गया. इधर गवास में बंधीं गायें रस्सी तोड़कर भाग निकलीं. मनी टोले के सुरेश यादव के दरवाजे पर छोटा, घना व छायादार आम का पेड़ है. ऊंची छलांग लगाने के बाद बाघ ऊपर ही फंस गया.