सुलह के बहाने महिला से गैंगरेप

बेतिया :बैरिया थाना के एक गांव में अपने ग्रामीण के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला को पंचायत के बहाने बुलाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के गांव के रहने वाले बजरंगी यादव (45) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 2:23 AM

बेतिया :बैरिया थाना के एक गांव में अपने ग्रामीण के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला को पंचायत के बहाने बुलाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के गांव के रहने वाले बजरंगी यादव (45) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पंचायत के बहाने महिला को फोन कर बुलाने वाले दूसरे अभियुक्त बगही अहिरानी टोला के शिवरतन यादव की संलिप्ता के बिंदू पर पुलिस छानबीन कर रही है.

एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि गांव के लोगों का कहना है कि शिव रतन यादव को पंचायत करने के कारण महिला ने केस में नामजद कर दिया है. छानबीन कर सबूत पाए जाने पर शिवरतन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. एफआईआर में 35 वर्षीय महिला ने बताया है कि वह पिछले 10 साल से अपने गांव के बजरंगी यादव के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. इधर, दो माह से दोनों में मनमुटाव हो गया था.
सुबह 9.30 बजे दिन में शिवरतन यादव ने महिला के मोबाइल पर फोन कर कहा कि वह उनके (शिवरतन यादव) के दरवाजे पर आ जाए. मामला सुलह कराना है. महिला फोन आने पर शिवरतन यादव के दरवाजे पर चली गयी. वहां जाने पर शिवरतन उसे लेकर घर के पूरब स्थित पोखरा की तरफ ले गए. जहां दोनों नामजद आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को नहीं देनी है.

Next Article

Exit mobile version