नौकरी दिलाने के नाम पर 2.75 लाख की
बेतिया : नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. प्राथमिकी नगर के रामलीला मैदान निवासी रौनित विक्रम ने कराई है. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि वह बेरोजगार है. उसे ऑनलाइन वन […]
बेतिया : नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. प्राथमिकी नगर के रामलीला मैदान निवासी रौनित विक्रम ने कराई है. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि वह बेरोजगार है.
उसे ऑनलाइन वन बिजनेश सोल्यूशन की जानकारी मिली जो राजस्थान की कंपनी है. कागज उपलब्ध करा देने के बाद इ-वायलेट में 2.75 लाख जमा कराया गया. ऑनलाइन संपर्क करने पर कंपनी के लोगों ने बताया कि उसे सरकारी नौकरी मिल जाएगी. रोजगार देने के नाम कागजात की मांग कंपनी ने की. फोन पर पूछने पर कंपनी के अधिकारी बता रहे थे कि तकनीकि खराबी के कारण वेवसाइट बंद है. शीघ्र चालू हो जाएगा, लेकिन बाद में मोबाइल पर भी संपर्क होना बंद हो गया.