सिकरहना नदी में डूबने से छात्र की मौत
लौरिया : कृष्ण भगवान की मूर्ति विसर्जन करने गये एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत सिकरहना नदी में डूबने से हो गई. उसका शव शुक्रवार को जवाहिरपुर घाट के आगे एनडीआरएफ की टीम ने बरामद की है. अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बेलवा-लखनपुर पंचायत के जवाहिरपुर निवासी गरीब राम का बारह वर्षीय […]
लौरिया : कृष्ण भगवान की मूर्ति विसर्जन करने गये एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत सिकरहना नदी में डूबने से हो गई. उसका शव शुक्रवार को जवाहिरपुर घाट के आगे एनडीआरएफ की टीम ने बरामद की है.
अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बेलवा-लखनपुर पंचायत के जवाहिरपुर निवासी गरीब राम का बारह वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार गुरुवार को अपने ग्रामीणों के साथ सिकरहना नदी में जन्माष्टमी में स्थापित किए गए कृष्ण भगवान की मूर्ति विसर्जन करने गया था. इसी बीच वह नदी में फिसलकर डूब गया. बाद में ग्रामीणों ने उसकी काफी खोजबीन की. ग्रामीणों की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया, जहां उसका शव जवाहिरपुर घाट के आगे मिला. इसके बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया. छात्र का शव मिलने से उसके माता-पिता दहाड़ मारते रहे.
सर्पदंश से एसएसबी जवान जख्मी, हुआ इलाज
बगहा. एसएसबी 65वीं वाहिनी के बीओपी कमरछिनवा में तैनात एक जवान को विषैले सर्प ने काट लिया. जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाॅ. केबीएन सिंह ने जवान का प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद स्थिति सामान्य हैं. जवान की पहचान पॉल पांड्या के रूप में की गयी हैं.
जवान गुरुवार की रात्रि कमरछिनवा बीओपी के पोस्ट पर तैनात था. इसी दौरान घने जंगल में से निकल कर सर्प ने काट लिया. जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया.