नौतन : प्रखंड क्षेत्र के खड्डा पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव अवध किशोर पांडेय को उनके कार्यों में लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया गया है. बीडीओ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते आठ अगस्त व 22 अगस्त को खड्डा पंचायत के कुछ वार्डों में नल जल के कार्यों मे अनियमितता को लेकर जांच किया गया.
जिसमे पंचायत सचिव अनुपस्थित पाये गये. पंचायत सचिव का मोबाइल भी विशेष रूप से बंद रहता है. जिससे विकास कार्य बाधित रहता है. पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत सचिव प्रखंड के बैठक में भी वें ज्यादातर अनुपस्थित रहते है. विकास कार्यों में उनकी शिथिलता व कार्यहीनता को देखते हुए उन्हे निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में पंचायत सचिव को कलेक्ट्रेट से संबद्ध किया गया है.