दूसरी पत्नी ने जहर दे पति को मार डाला

जगदीशपुर : अवैध संबंध के विरोध पर दूसरी पत्नी द्वारा पति को जहर देकर जान से मारने का मामला आया है. घटना जगदीशपुर थाना के अहवर तिवारीजी के बाजार में सोमवार की सुबह की है. आरोप है कि घटना के बाद आरोपित पत्नी घर छोड़कर फरार हो गयी है. मृतक रामचंद्र पासवान एक ट्रैक्टर चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 12:47 AM

जगदीशपुर : अवैध संबंध के विरोध पर दूसरी पत्नी द्वारा पति को जहर देकर जान से मारने का मामला आया है. घटना जगदीशपुर थाना के अहवर तिवारीजी के बाजार में सोमवार की सुबह की है. आरोप है कि घटना के बाद आरोपित पत्नी घर छोड़कर फरार हो गयी है. मृतक रामचंद्र पासवान एक ट्रैक्टर चालक था. उसकी हत्या को लेकर तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है.

मामले में मृतक के पहले पत्नी की पुत्री अंजली ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की दूसरी पत्नी ने उन्हें जहर देकर मार डाला है. इस बीच मौका पाकर आरोपी दूसरी पत्नी मुन्नी देवी फरार हो गई. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि मृतक की पुत्री अंजली के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तिवारीजी के बाजार में किराए के मकान में रहकर जमुनिया निवासी रामचंद्र पासवान वहां के रियाज मियां का ट्रैक्टर चलाता था.
इस बीच दूसरी पत्नी ने बताया कि रामचंद्र पासवान की पहली पत्नी की पुत्री अंजली देवी ने जगदीशपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि उसके पिताजी 4 माह पूर्व किसी मुन्नी नाम के औरत से शादी कर लिए हैं. सोमवार को सुबह मुन्नी देवी ने अंजली को बताया कि तुम्हारे पिताजी जहर खा लिये हैं. आकर दवा कराओ. अंजली की शादी कुछ वर्ष पूर्व मझौलिया थाना के बैठनिया में हुआ था. सोमवार की सुबह है. घटना की जानकारी मिलते ही अंजली जब किराए के मकान पर पहुंची. जैसे ही शटर खोला उसके पिता मृत अवस्था में पड़े हुए थे. तत्काल अंजली के द्वारा जगदीशपुर थाना को सूचित किया गया.

Next Article

Exit mobile version