नगर के अपर थानाध्यक्ष मो. अलाउद्दीन होंगे निलंबित!
बेतिया : मुजफ्फरपुर के सरैया थाने में थानाध्यक्ष रहते हुए एक केस के अनुसंधान में लापरवाही बरतने में नगर के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान मो. अलाउद्दीन फंस गये हैं. सरैया में एक व्यक्ति की जलकर हुई मौत जैसे गंभीर मामले में छह माह बाद अस्वभाविक मौत (यूडी केस) का मामला दर्ज करने के आरोप में अपराध […]
बेतिया : मुजफ्फरपुर के सरैया थाने में थानाध्यक्ष रहते हुए एक केस के अनुसंधान में लापरवाही बरतने में नगर के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान मो. अलाउद्दीन फंस गये हैं. सरैया में एक व्यक्ति की जलकर हुई मौत जैसे गंभीर मामले में छह माह बाद अस्वभाविक मौत (यूडी केस) का मामला दर्ज करने के आरोप में अपराध अनुसंधान विभाग पटना के एसपी ने इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के पास भी पत्र आया है.
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने मामले में आरोपित दारोगा को शीघ्र ही निलंबन के विरुद्ध स्पष्टीकरण देने के लिए आदेशित किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सरैया थाना क्षेत्र के राजू कुमार को आग से जलने के मामले में पटना के अगमकुंआ पुलिस ने एक अस्पताल में मृतक के बहनोई का फर्द बयान 27 मई 2017 को दर्ज किया था.
अगमकुंआ पुलिस ने 29 मई को मृतक के बहनोई का फर्द बयान सरैया थाना को भेज दिया, लेकिन उस वक्त सरैया के थाना प्रभारी तथा फिलवक्त बेतिया नगर थाना में तैनात मो. अलाउद्दीन ने 14 नवंबर 2017 को यूडी केस दर्ज किया. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अपराध अनुसंधान विभाग पटना ने सरैया के थाना प्रभारी से जवाब तलब किया. तब तक 29 जनवरी 2019 को मो. अलाउद्दीन का स्थानांतरण बेतिया हो गया था. इसलिए बेतिया के पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा गया है.
सीओ के समक्ष कागजात को किया प्रस्तुत
रामनगर. नगर के थाना रोड में केशरे हिंद की भूमि पर आवास और दुकान बनाकर रहने वाले लोगों के द्वारा बुधवार को सीओ के समक्ष अपनी अपनी कागजात प्रस्तुत की गयी. सीओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इन सभी को पूर्व में नोटिस जारी की गयी थी. सभी के कागजात का अवलोकन किया जायेगा.