भितिहरवा में आधी रात अनशन पर बैठे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
नरकटियागंज : पांच सूत्री मांगों को लेकर एक सितंबर से भितिहरवा आश्रम के पास अनशन पर बैठे स्वच्छाग्रहियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. आरोप है कि आधी रात में अनशन तुड़वाने पहुंची पुलिस ने अनशन पर बैठे लोगों पर लाठियां भाजीं. इस दौरान स्वच्छाग्रहियों में शामिल मुखलाल यादव, विनोद कुशवाहा, शिव कुमार, सावन कुमार, […]
नरकटियागंज : पांच सूत्री मांगों को लेकर एक सितंबर से भितिहरवा आश्रम के पास अनशन पर बैठे स्वच्छाग्रहियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. आरोप है कि आधी रात में अनशन तुड़वाने पहुंची पुलिस ने अनशन पर बैठे लोगों पर लाठियां भाजीं. इस दौरान स्वच्छाग्रहियों में शामिल मुखलाल यादव, विनोद कुशवाहा, शिव कुमार, सावन कुमार, अली अहमद, रूपा देवी, माला देवी, सुनील कुमार गुप्ता व अली अहमद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस घटना से आक्रोशित जिले भर के स्वच्छाग्रही बुधवार को शिकारपुर थाना पहुंचे और करीब एक घंटे तक हंगामा किया.
शिकारपुर थाने में हिरासत में लिए गये स्वच्छाग्रहियों ने पुलिस प्रशासनपर तानाशाही रवैया अपनाते हुए लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे आमरण अनशन को बल पूर्वक तुड़वाने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि आधी रात को गौनाहा बीडीओ व सीओ के साथ सात थानों की पुलिस भितिहरवा पहुंची और आमरण अनशन पर बैठे स्वछाग्रहियों को जबरन अनशन तोड़ने को कहा. नहीं मामने पर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया.
पुलिस की मारपीट से अनशन पर बैठे स्वच्छाग्रही घायल भी हुए. बाद में एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा की पहल पर आक्रोशित स्वच्छाग्रही शांत हुए. काफी मान-मनौव्वल के बाद राष्ट्रीय स्वच्छाग्रही संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर कुमार ने एसडीएम चंदन चौहान को मांग पत्र सौंपा. इसके बाद स्वच्छाग्रही थाने से चले गए.