बेतिया : पुलिस ने स्टेशन चौक स्थित नारायणी होटल में शुक्रवार को छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया है. मौके से देह व्यापार में संलिप्त चार युवक-युवतियों सहित होटल के प्रबंधक एवं एक कर्मी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब 12 बजे दिन में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने स्टेशन चौक स्थित उर्वशी सिनेमा के पास नारायणी होटल के रूम नंबर 204, 302, 303 तथा 304 में छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त चार युवतियों एवं चार युवकों को आपत्तिजनकर स्थिति में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उक्त चारों रूम को सील कर दिया है और होटल प्रबंधक और एक कर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने होटल के रजिस्टर को भी जब्त कर लिया है.