नगर विकास के प्रधान सचिव आज लगाएंगे ‘क्लास’
बेतिया : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आज शनिवार को पूर्वी व पश्चिम चम्पारण के नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों क्लास लगाएंगे. राजस्व वसूली की रिपोर्ट के साथ योजनाओं की अद्यतन प्रतिवेदन लेकर पहुंचने का निर्देश है. विभागीय आदेशों के अनुपालन की स्थिति के साथ महालेखाकार कार्यालय की ऑडिट टीम की आपत्तियों […]
बेतिया : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आज शनिवार को पूर्वी व पश्चिम चम्पारण के नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों क्लास लगाएंगे. राजस्व वसूली की रिपोर्ट के साथ योजनाओं की अद्यतन प्रतिवेदन लेकर पहुंचने का निर्देश है. विभागीय आदेशों के अनुपालन की स्थिति के साथ महालेखाकार कार्यालय की ऑडिट टीम की आपत्तियों के निष्पादन व अनियमितता के विरूद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट भी देखी जाएगी.
इसको लेकर संबंधित कर्मियों के साथ उन पर अब तक ढ़िलाई बरतते रहे जिले के पांचों नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के होश उड़े होने की खबर है. पूर्वाह्न 11 बजे से कलेक्ट्रेट के सभागार में होने वाली इस खास बैठक के बाद स्थानीय नगर परिषद के योजनाओं की जांच भी तय है. अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर दो दिन से हड़ताल पर डटे नपकर्मियों के विरोध प्रदर्शन के ऐलान से नप प्रशासन और सांसत में पड़ा है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने बताया कि हड़तालियों को मनाने के लिए उनके नेताओं से वार्ता हो रही है. आदेश के अनुसार किसी भी योजना की जांच कराने की तैयारी भी है.