हड़ताल से शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था

नप कार्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी सफाई मजदूरों के समाप्त किये गये पदों को लेकर खोला है मोर्चा बेतिया : नपकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहने से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर हड़ताल के दूसरे दिन जुटे नपकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 1:29 AM

नप कार्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

सफाई मजदूरों के समाप्त किये गये पदों को लेकर खोला है मोर्चा
बेतिया : नपकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहने से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर हड़ताल के दूसरे दिन जुटे नपकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की. नप कार्यालय के प्रवेश द्वार पर जुटे सैकड़ों हड़तालियों को महासंघ के जिला संयोजक रविन्द्र कुमार रवि ने संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि सफाई मजदूरों के समाप्त किए किए गए पदों का सृजन सरकार को फिर से करना ही होगा. आउट सोर्सिंग व्यवस्था से लिए जाने वाले कर्मियों के लिए श्रम अधिनियम के प्रावधानों के तहत सेवा शर्त नियमावली भी जारी करनी होगी. जिसके अनुसार सेवाकाल में मौत पर आश्रितों को चार लाख का अनुग्रह अनुदान, भविष्यनिधि अंशदान, ईएसआई की सुविधा के साथ छुट्टी मिलना भी सुनिश्चित करना होगा. इसके साथ ही काम के लिए घंटों का निर्धारण करने के साथ अन्य लाभों की घोषणा करनी होगी.
प्रधान सचिव को काला झंडा दिखाने का ऐलान : महासंघ की अध्यक्ष मुन्नी देवी व लक्ष्मण राउत ने शनिवार को विभागीय प्रधान सचिव के आगमन के विरोध का एलान किया. इनका कहना था कि कहा कि राज्य भर के नगर निकाय कर्मियों की बेमियादी हड़ताल है. इसी बीच प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के शनिवार सात सितंबर को यहां बैठक करने वाले हैं. इस दौरे का हम संगठित होकर विरोध करेंगे. उनकी समीक्षा बैठक के विरोध के साथ हम उन्हें काला झंडा भी दिखाने वाले हैं. विरोध प्रदर्शन तथा नप कार्यालय परिसर में आयोजित धरने को वीरेन्द्र राउत, मजनू राउत, विनोद राउत, शांति देवी, शिव ज्योति, सोना देवी, भरत राउत,नीरज राउत आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version