पंचायत के फरमान पर युवक और महिला को बांधकर पीटा

चनपटिया : मोबाइल पर बात करने के जुर्म में हुई पंचायती के बाद सुनाये गये फरमान पर युवक व महिला को लाठी व चप्पल से पीटा गया. घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के गीधा पंचायत के बरोहिया की है. पिटाई का वीडियो वॉयरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने सरपंच पति अजय ठाकुर समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 1:30 AM

चनपटिया : मोबाइल पर बात करने के जुर्म में हुई पंचायती के बाद सुनाये गये फरमान पर युवक व महिला को लाठी व चप्पल से पीटा गया. घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के गीधा पंचायत के बरोहिया की है. पिटाई का वीडियो वॉयरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने सरपंच पति अजय ठाकुर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर हड़कंप मचा है. वॉयरल वीडियो में सरपंच पति युवक को लाठी से पीटते दिख रहे हैं. जबकि महिला को पकड़ कर वह एक दूसरी महिला से चप्पल से पिटवा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, बरोहिया का एक युवक टेंपो चलाकर अपने परिवार का जीविकाेपार्जन करता है. आने जाने के क्रम में उसका प्रेस प्रसंग गांव की ही एक महिला से हो गया. दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत का आडियो वायरल हो गया.
ऑडियो वायरल होते ही दो पक्षों में तनाव कायम हो गया. दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे. गांव में तनाव को देखते हुए ग्रामीणों ने पंचायत बुलायी. सरपंच के दरवाजे पर ही ग्रामीणों की पंचायत बैठी. ग्रामीण पंचों ने दोनों की सरेआम पिटाई का फरमान जारी किया.
पंचायत द्वारा फरमान जारी करने के बाद सरपंच पति युवक को डंडा से पिटने लगे. इधर आरोपी महिला को गांव की ही एक महिला चप्पल से मारने लगी. इधर भरी पंचायत में दोनों की पिटाई का वीडियो किसी ने बना लिया. उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने सरपंच पति अजय ठाकुर एवं एक ग्रामीण नगीना यादव को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि पीडि़त युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version