बेतिया : जिस्मफरोशी में होटल मैनेजर समेत 10 धराये
बेतिया : शहर के स्टेशन चौक स्थित नारायणी होटल में एसडीपीओ पंकज रावत ने छापेमारी की. मौके से आपत्तिजनक हालत में आठ युवक व युवतियों को हिरासत में लिया गया. उनके कमरे से सेक्सवर्धक स्प्रे व अन्य सामग्री बरामद की गयी. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया गया. डीएसपी पंकज कुमार रावत […]
बेतिया : शहर के स्टेशन चौक स्थित नारायणी होटल में एसडीपीओ पंकज रावत ने छापेमारी की. मौके से आपत्तिजनक हालत में आठ युवक व युवतियों को हिरासत में लिया गया. उनके कमरे से सेक्सवर्धक स्प्रे व अन्य सामग्री बरामद की गयी.
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया गया. डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि होटल के मैनेजर बानुछापर के वार्ड छह निवासी मिठू झा व एक कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. आपत्तिजनक स्थिति में मरजदवा, पथरीघाट, बैरिया बलुआ-रमपुरवा व साठी सेमरी के युवकों को पकड़ा गया है.