सुधरिये ! नहीं तो नौकरी तो जाएगी ही कार्रवाई अलग से झेलनी पड़ेगी
मोतिहारी व बेतिया के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ की बैठक स्वच्छ भारत मिशन, सबके लिए आवास को प्रभावी बनाने का निर्देश दो साल में बेतिया शहर की गंदगी में सुधार नहीं होने पर लगी फटकार बेतिया ईओ को गंदगीपर लगायी फटकार बेतिया : आप पर विभागीय कार्रवाई के साथ आपकी नौकरी से बर्खास्तगी तय है. […]
मोतिहारी व बेतिया के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ की बैठक
स्वच्छ भारत मिशन, सबके लिए आवास को प्रभावी बनाने का निर्देश
दो साल में बेतिया शहर की गंदगी में सुधार नहीं होने पर लगी फटकार
बेतिया ईओ को गंदगीपर लगायी फटकार
बेतिया : आप पर विभागीय कार्रवाई के साथ आपकी नौकरी से बर्खास्तगी तय है. बार बार की चेतावनी के बाद भी आप अपनी सामान्य जिम्मेदारियों का भी निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. उक्त चेतावनी बगहा नप के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने दी. वें शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
प्रधान सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि साफ-सफाई की स्थिति शहरी क्षेत्र के विकास की पहली मानक है. बावजूद इसके इसमें सुधार हमें नजर नहीं आ रहा है. करीब दो साल की अंतराल पर मैं बेतिया आया हूं. लेकिन शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति पहले जैसी नकारा ही है. सबके लिए आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने नगर निकायों की उपलब्धि 25 फीसदी से भी कम होने पर उन्होंने पूछा की आप लोग आखिर कर क्या रहे हैं? कई कार्यपालक पदाधिकारियों ने सरकार से बहाल सर्वे एजेंसी की रिपोर्ट दोषपूर्ण व वास्तिकता से अलग होने का मुद्दा उठा कर पल्ला झाड़ना चाहा.
तक प्रधान सचिव ने पलटवार की शैली में सवाल किया कि सर्वे रिपोर्ट को जांच कर के भेजने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद आपने सत्यापन की केवल खानापूरी की, जिसके कारण आज समस्या है. उन्होंने कहा कि अब इसके लिए अलग से एक पर्यवेक्षक विभाग ने दे दिया है. चालू माह में विसंगतियों का निराकरण हर हाल में कर लेने का निर्देश प्रधान सचिव के स्तर से जारी किया गया.