जोकहां विवाद में देर रात तक छापेमारी, आठ गिरफ्तार
सांसद डॉ संजय जायसवाल और एसपी जयंतकांत की मौजूदगी में हुई शांति समिति की बैठक, घटना पर जताया गया अफसोस पर्व के दौरान हुए विवाद में आगजनी कर फूंक दी गयी थीं दुकानें बेतिया/चनपटिया : ताजिया जुलूस के दौरान मंगलवार देर शाम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के जोकहां में हुई वारदात पर काबू पा लिया गया […]
सांसद डॉ संजय जायसवाल और एसपी जयंतकांत की मौजूदगी में हुई शांति समिति की बैठक, घटना पर जताया गया अफसोस
पर्व के दौरान हुए विवाद में आगजनी कर फूंक दी गयी थीं दुकानें
बेतिया/चनपटिया : ताजिया जुलूस के दौरान मंगलवार देर शाम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के जोकहां में हुई वारदात पर काबू पा लिया गया है. देर रात तक चले सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं इस दौरान शेख धुरवा निवासी शेख एकरामुल एर्फ गुड्डू के भारी मात्रा में तैयार लुकार भी बरामद किया गया है. जबकि चार बाइक भी जब्त की गयी है.
जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि वहां पुलिस बल की अभी तैनाती की गयी है. स्थिति अब नियंत्रण में है. सामाजिक सद्भावना को बाधित करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जायेगा. एहतियात के तौर पर बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इधर, बुधवार को सुबह पुलिस के वरीय अधिकारी जोकहां गांव में पहुंचकर दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास शुरू कर दिए हैं.
गांव में सांसद डॉ. संजय जयसवाल, पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान शिव कुमार राव, सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत गांव में पहुंचे और लोगों से बातचीत की. सांसद के साथ अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी. इस दौरान लोगों ने घटना पर अफसोस जताते हुए पूर्व की तरह आपसी मेल मिलाप से रहने का संकल्प दोहराया.
दो गुटों में हुआ था विवाद, फूंक डाली गयी थीं कई दुकानें : मोहर्रम पर्व के दौरान जोकहां में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल मचाया था. पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. रेलवे ट्रैक पर पुलिस की बाइक में भी आग लगा दी थी. इस दौरान कुछ पुलिस पदाधिकारियों को गंभीर चोटें आई थी.