profilePicture

7 करोड़ से बेतियाराज के डोलबाग में बनेगा ‘ग्रीन लंग्स’ ईको-पार्क

वन एवं पर्यावरण विभाग को मिली जमीन, 24 एकड़ में विकसित होगा पार्कप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 1:30 AM

वन एवं पर्यावरण विभाग को मिली जमीन, 24 एकड़ में विकसित होगा पार्क

मॉनिंग-वॉक के आकर्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने की योजना
पेड़ की संरक्षा के साथ लगाए जाएंगे दर्जनों प्रकार के उपयोगी पौधे
पार्क के बीच वन विभाग कराएंगा आकर्षक झील का निर्माण
झील के चारों तरफ व पूरे पार्क में लगेगी दुर्लभ प्रजातियों की घास
बेतिया : नगर के ऐतिहासिक ‘डोलबाग’ को वन व पर्यावरण विभाग अत्याधुनिक ‘ईको पार्क’ के रूप में विकसित करेगा. बेतियाराज व जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में इस बगीचे का हस्तांतरण के साथ इसकी शुरूआत गुरुवार को हो गयी. जिला-भूअर्जन कार्यालय की रिपोर्ट पर राजस्व पर्षद के करीब दो साल पूर्व ही इसका आदेश जारी कर दिया था. मुख्य वन संरक्षक हेमकांत राय ने बताया कि जमीन का हस्तांतरण हो जाने से आज का दिन हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि के का है.
हमारे करीब 7 करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत आज से ही हो गई है. मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि करीब 24 एकड़ वाले इस ऐतिहासिक बगीचे को आकर्षक ईको पार्क के रूप में विकसित होने यह पार्कशहर के लिए मानो ‘ग्रीन लंग्स’ अर्थात हरा फेफड़ा के रूप में हम विकसित कर सकेंगे. हमारा यह पार्क शहर के बाहर और शहर के लोगों के लिए मॉनिंग व इवनिंगवॉक के आकर्षण का केन्द्र होगा. पूरे पार्क में विभिन्न व कईदुर्लभ प्रजातियों के घास लगाएजाएंगे.

Next Article

Exit mobile version