बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव की घटना
अपराधियों की कुल संख्या पांच, इनमें तीन हैं महिलाएं
अपह्रत की पिटाई, खेत में छुपा कर रखा था दो घंटे तक
रामनगर : रामनगर थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव के समीप गुरुवार की बीती रात एक युवक को करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों व पुलिस दबिश के बाद अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. युवक थाना क्षेत्र के फुलकौल गांव निवासी व चिमनी संचालक अख्तर खां का पुत्र है. मामले में अपहृत युवक नसीर अहमद के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पांच अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. बताते है कि नसीर गुरुवार की देर शाम अपने भाई नजीर अहमद के ससुराल छठियार का भोज खाने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान फुलवरिया-फुलकौल गांव के बीच एक पुल के समीप एक लड़की के द्वारा नसीर के बाइक को रोकने का इशारा किया गया.
इशारा करने पर नसीर ने बाइक को रोक दी. लड़की बोली की मुझे भी साथ लेते चलो. जब तक दोनों की बातचीत हो रही थी. तब तक गन्ना लगे खेत से चार अन्य लोग भी आ धमके. जिसमें दो महिला और दो पुरुष शामिल थे. बाइक को वहीं छोड़कर पांचों मिलकर नसीर को जबरन सरेह की ओर ले जाने लगे. नसीर के विरोध पर हल्की पिटाई भी की गयी.
अपराधियों ने नसीर को करीब दो घंटे तक खेत में बैठाये रखा. नजीर के ससुराल में नसीर को देरी होते देख घरवाले व ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन शुरू की गयी. उस समय तक अपराधियों के चंगूल में फंसे होने की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. बढ़ते दबिश को देख अपराधी उसे खेत में ही छोड़कर चल दिये. पुलिस ने घटनास्थल से नसीर की बीआर 22 डब्लू 9574 नंबर की ग्लैमर बाइक को बरामद किया है.
अपहृत युवक ने पुलिस को बताया कि लड़की के पास धारदार चाकू था और सभी की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के पास थी. वहीं पुरुषों की उम्र भी 25 वर्ष के करीब थी. इनमें से एक महिला जींस पहनी हुई थी तथा दूसरी सलवार समीज व तीसरी साड़ी पहनी हुई थी. इन सभी के द्वारा नसीर को किसी भी तरह का कोई नशीला पदार्थ भी नहीं खिलाया गया है. वैसे इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. फिलवक्त पुलिस इस पूरे मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है.