चकिया में बंधन बैंक से 11 लाख रुपये की लूट
चकिया (पूचं) : शहर के बीच बाजार साहेबगंज रोड स्थित बंधन बैंक में अपराधियों ने हथियार के बल पर 11 लाख रुपये लूट लिया. घटना शुक्रवार दोपहर की है. वर्द्धन कांपलेक्स के ऊपरी मंजिल पर स्थित है बैंक. डीएसपी ने कहा कि अपराधी साहेबगंज रोड में भागे हैं. जानकारी के अनुसार चार की संख्या में […]
चकिया (पूचं) : शहर के बीच बाजार साहेबगंज रोड स्थित बंधन बैंक में अपराधियों ने हथियार के बल पर 11 लाख रुपये लूट लिया. घटना शुक्रवार दोपहर की है. वर्द्धन कांपलेक्स के ऊपरी मंजिल पर स्थित है बैंक. डीएसपी ने कहा कि अपराधी साहेबगंज रोड में भागे हैं.
जानकारी के अनुसार चार की संख्या में आये अपराधियों ने पहले बैंक के मुख्य द्वार पर पहरा दे रहे गार्ड मोहम्मद हाशिम को पकड़ लिया. कनपटी पर रिवाल्वर सटा उसकी सर्विस गन को छीन कर तोड़ दिया. फिर गार्ड के साथ बैंक परिसर में प्रवेश कर हथियार के बल पर जमा व निकासी करने आये ग्राहकों व शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मी को कब्जे में ले लिया. कैश काउंटर में रखे करीब 11 लाख रुपये लूट लिया. बैंक में जमा कराने आये एक दुकानदार का भी अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिया. वह कैश काउंटर पर गिनती करा रहा था. चार में एक अपराधी मास्क पहने था. अपराधी 10 मिनट के अंदर घटना को अंजाम दे बैंक से बाहर निकल गये.
सूचना पर एसपी उपेंद्र शर्मा, डीएसपी शैलेंद्र कुमार बैंक पहुंचे. वीडियो फुटेज खंगाला. बैंक कर्मियों से पूछताछ की. शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी अपराधी अत्याधुनिक हथियार से लैस थे. एक ने मास्क पहन रखा था. बैंक में जमा व निकासी सहित अन्य मद के करीब 11 लाख रुपए की लूट हुई है.