नाले में मल-मूत्र बहाने पर दो सार्वजनिक शौचालय सील

लीज अनुबंध के इतर शौचालय की टंकी पर बनवा ली हैं चार दुकानें बेतिया : मीना बाजार व छोटा रमना में दशकों से संचालित दो सार्वजनिक शौचालय सील सील कर दिए गए. दोनों सार्वजनिक शौचालयों का मलमूत्र सीधे नाली में बह रहा था. पार्षद की चेतावनी के बाद भी टंकी सफाई नहीं कराने पर सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 2:00 AM

लीज अनुबंध के इतर शौचालय की टंकी पर बनवा ली हैं चार दुकानें

बेतिया : मीना बाजार व छोटा रमना में दशकों से संचालित दो सार्वजनिक शौचालय सील सील कर दिए गए. दोनों सार्वजनिक शौचालयों का मलमूत्र सीधे नाली में बह रहा था. पार्षद की चेतावनी के बाद भी टंकी सफाई नहीं कराने पर सोमवार को पहुंचे ईओ ने दोनों सार्वजनिक शौचालयों को सील कर दिया. साथ ही दोनों के मैनेजर पर एफआईआर भी कराई गई है.
ईओ मनोज कुमार पवन ने बताया कि पटना के इनर्जी इंटरनेशनल द्वारा संचालित शीतला माई स्थान व छोटा रमना के सार्वजनिक शौचालयों को सील करने की कार्रवाई खुले नाले व रमना मैदान में मल मूत्र बहाने पर की गई है. क्रमशः बड़ा रमना मैदान व छोटा रमना -मीना बाजार नाले में मल मूत्र बहा रहे होने की शिकायत छापेमारी के दौरान सही पाए जाने पर की गई है.
दोनों शौचालयों के प्रबंधक व अन्य के विरुद्ध नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है. ईओ ने बताया कि 1983 में ही अंचलाधिकारी के स्तर से 30 साल के अनुबंध पर उक्त सरकारी भूखंडों के लीज पर दी गई थी. जिसके आधार पर बने छोटा रमना सार्वजनिक शौचालय की टंकी पर चार दुकानों का भी निर्माण करा लिया गया है. उन दुकानों से लाखों की उगाही की भी शिकायत मिली है.

Next Article

Exit mobile version