पूर्णमासी राम के मार्केट को बेतिया राज ने बताया अतिक्रमित

बेतिया : बगहा स्थित पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम का मार्केट कॉम्पलेक्स एक बार फिर चर्चा में है. इस बार बेतियाराज ने मार्केट कॉम्लेक्स पर अपना दावा करते हुए इसे अतिक्रमण करार दिया है. बेतिया राज के व्यवस्थापक ने डीएम को पैमाइश रिपोर्ट भेज उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाकर भूमि को कब्ज मुक्त कराने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 2:01 AM

बेतिया : बगहा स्थित पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम का मार्केट कॉम्पलेक्स एक बार फिर चर्चा में है. इस बार बेतियाराज ने मार्केट कॉम्लेक्स पर अपना दावा करते हुए इसे अतिक्रमण करार दिया है. बेतिया राज के व्यवस्थापक ने डीएम को पैमाइश रिपोर्ट भेज उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाकर भूमि को कब्ज मुक्त कराने की मांग की है. डीएम के निर्देश पर एडीएम ने बगहा एसडीएम व डीसीएलआर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है. जबकि पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम का कहना है कि जिस भूमि पर मार्केट कंपलेक्स बना है, वह मालिक गैरमजरुआ है.

राजस्व परिषद के सचिव सुरेंद्र झा ने जिलाधिकारी डॉ.निलेश रामचंद्र देवरे को पत्र भेजा है. जिसमें बताया है कि बेतिया राज की भूमि का जाली बंदोबस्ती निर्गत कराकर पूर्व मंत्री ने अवैध संपत्ति मार्केट कंपलेक्स का निर्माण करा लिया है. कॉम्पलेक्स की जप्त करने को लेकर निगरानी विभाग की ओर से परिवाद पत्र भी प्राप्त हुआ है. जिसको लेकर अब तक प्रतिवेदन अप्राप्त है. जिसके कारण काफी समय से मामला लंबित है. राजस्व पर्षद के सख्ती के बाद एडीएम नंदकिशोर साह ने बगहा डीसीएलआर व बगहा-दो सीओ से पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम के अवैध संपप्ति व बेतिया राज की भूमि पर जाली बंदोबस्ती कराकर निर्मित अवैध मार्केट कंपलेक्स की जप्ति के संबंध में निगरानी विभाग से प्राप्त परिवाद पत्र पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
इसको गंभीरता से लेते हुए दोनों पदाधिकारियों को स्वयं अपने पर्यवेक्षण में वांछित विस्तृत जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उधर बगहा-दो सीओ राकेश कुमार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध करा दिया गया है. जांच के आधार पर उक्त भूमि मालिक गैरमजरुआ है. जिस जमीन को लेकर बेतिया राज दावा कर रहा है. वह भूमि मालिक गैरमजरुआ है.

Next Article

Exit mobile version